गाजियाबाद में श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। ‘श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, गाजियाबाद-1’ ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी दादा-दादियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ईश्वर का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन एवं हमारी प्रधानाचार्या डॉ उदया श्री जी के भाषण से हुआ। जिन्होंने सहृदय सभी दादा-दादियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को आगे दिशा देते हुए नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद जोनल प्राइमरी कोऑर्डिनेटर श्रीमती सिमरन नागी जी ने घर में बुजुर्गों का महत्व बताते हुए बच्चों के बचपन में उनका साथ ईश्वर का आशीर्वाद बताया। कार्यक्रम को अंतिम दिशा देते हुए प्री प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती जसमीत जी अपने अमूल्य शब्दों से सभी का धन्यवाद किया। इस कार्य का संपूर्ण कार्य भार एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्रीमान राजेश भूषण जी ने संभाला।यह जानकारी संध्या सिरोही ने दी।

Leave a Comment