मच्छर ना काटे इसके लिए पूरे कपड़े पहने, पानी जमा व गंदगी ना होने दे जिससे मच्छर ना पनपे- जिलाधिकारी

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (1-31 अक्टूबर 2024) एवं दस्तक अभियान (11-31 जुलाई 2024) हेतु जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान एवं संचारी रोग अभियान के तहत जो कार्य किये गये हैं उनका सन्तोषजनक परिणाम आऐं हैं, इसे देखते हुए आगे और भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आवश्यकता के अनुसार फांगिग की जाए। फागिंग से मच्छर मरते नहीं हैं, इधर-उधर हो जाते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि मच्छर पनपे ही नहीं। इसके लिए कहीं भी साफ या गंदा पानी इक्ट्ठा ना होने दे। क्योंकि साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है। संचारी अभियान और दस्तक अभियान का परिणाम लोगों को स्वास्थ्यदायक व जीवनदायक होना चाहिए, यहीं हमारा मकसद होना चाहिए। बीमार लोगों को ठीक होने की जानकारी एवं दवा दें और स्वस्थ्य लोगों को बीमारी ना हो इसके लिए जागरूक करें। डेंगू का मच्छर 3-4 फीट ऊंचाई तक उड़ता है और काटता हैं, इसलिए फूल साइज के कपड़े पहनने चाहिए। संचारी रोगों से बचने के लिए सभी विभाग मिलकर सफाई अभियान चलाऐं, जन जागरूकता हेतु स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों का साथ लें। अभियान के दौरान लोगों से उनकी बीमारी जानना जितना जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करना है। दस्तक एवं संचारी अभियान के मकसद है बीमारी से बचाव के प्रति जन जागरूकता लाना। सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें और जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाने के लिए प्रयत्नशील रहे।

विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डॉ.मिथिलेश नागर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम तथा डॉ.जी के मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी को आर०डब्लू०ए० फेडरेशन अध्यक्ष प्रेसीडेन्ट कर्नल टी०पी० त्यागी, सिविल डिफेंस गाजियाबाद के प्रतिनिधि श्री अनिल अग्रवाल के साथ समन्वय स्थापित रखने हेतु निर्देशित किया गया। श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, अधिकारी पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्रों में सभी सम्बन्धितों के साथ समन्यव स्थापित करते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं आस-पास की झाड़ियों की कटाई को प्राथमिकता के तौर साफ कर लिया जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि विगत 05 वर्षों के सूचकांक के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों/गांव इत्यादि में विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष उन क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित किया जाये। कृषि/सिंचाई विभाग कृषि विभाग द्वारा मच्छर प्रजनन स्थलों का विन्हिकरण कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, झाड़ियों की कटान इत्यादि के संबंध में माइकोप्लान तैयार करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएं। सिचाई विभाग द्वारा जल भराव वाले स्थलों का चिन्हिकरण मच्छर प्रजनन रोकने हेतु प्रबन्धन तथा झाड़ियों का कटान व्यापक स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। उद्यान विभाग को मच्छररोधी पौधों यथा लेमनग्रास, तुलसी, नीम का अधिकाधिक पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद पशु पालन विभाग द्वारा नगर निगम गाजियाबाद को समस्त सूकर पालकों एवं पोलिट्र फार्म की सूचना उपलब्ध करायेगें। उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद गाजियाबाद के अन्तर्गत आने वाले डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में उचित कार्यवाही कराये जाने हेतु समन्वय स्थापित करते हुए सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश निर्गत कराने का कष्ट करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह छात्र-छात्राओं को फुल ड्रेस में स्कूलों/विद्यालयों में आने हेतु एवं अभिभावक को अपने माध्यम से संवेदीकरण करते हुए तथा प्रत्येक निजी/सरकारी विद्यालयों में संचारी रोग अभियान हेतु नोडल अध्यापकों को नामित करने हेतु निर्देशित किया जाये। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागों से प्रेस विज्ञप्ति प्राप्त कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों की ड्रेस पूरी हो जिससे उन्हें मच्छर ना काटे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग करायें।

जनपद में संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित करने हेतु सहयोगी विभागों के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एसीएमओ, जिला सर्विलान्स अधिकारी इत्यादि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment