पुनीत सागर अभियान के तहत मुरादनगर गंग नहर की सफाई में एनसीसी कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद 24 सितंबर। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत मुरादनगर गंग नहर को साफ किया गया। 35 यूपी बटालियन मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी०के० सिंह व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर०पी० दहिया व सूबेदार मेजर परमानंद के आदेश अनुसार गंग नहर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें श्री हंस इंटर कॉलेज , किसान नेशनल इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर के लगभग 60 कैडेट ने प्रतिभाग किया गंग नहर पर एनसीसी कैडेट ने प्लास्टिक, टूटी मूर्तियां , कचरा ,प्लास्टिक की बोतल ,कांच की बोतल इकट्ठा कर गंग नहर व घाट को साफ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार व सूबेदार मेजर परमानंद ने सभी एनसीसी कैडेट को संबोधित किया ।तथा उन्हें पुनीत सागर अभियान के बारे में बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान है। इसका उद्देश्य समुंद्र तटो को प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थ से मुक्त करना है। साथ ही स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। पुनीत सागर अभियान को मूर्त रूप देने में एनसीसी कैडेट का एक अमूल्य योगदान है। अतः हमें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा तथा नहर ,नदी व जल स्रोतों को साफ व स्वच्छ रखना होगा। तभी हमारा देश व पर्यावरण साफ स्वच्छ व हरा भरा रहेगा। अतः हम सब की यह एक जिम्मेदारी है। कि हम अपने घर में आस-पास गंदगी ना होने दें। तथा समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार,डॉक्टर अमित कुमार, लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा, एनसीसी ऑफिसर अनुराग सूबेदार मेजर परमानंद, सूबेदार सरदार सिंह,  हवलदार पवन ,जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment