गाजियाबाद। लोनी स्थित ट्रॉनिका सिटी में आज रात्रि (26.सितंबर)को एक ई-स्कूटी और ई-रिक्शा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फैक्ट्री में करीब 50 लोग काम करते थे, जो घटना के समय सभी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए अन्य स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार जुटी हुई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में वक्त लग सकता है। फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। आग लगने से फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है, हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग पर काबू पाने के बाद ही घटना के सही कारणों की जांच की जाएगी। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।