डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस सम्पन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में तहसील दिवस संपन्न हुआ।

तीनों तहसीलों में 222 शिकायतें दर्ज, 17 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश

मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई और 08 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार डॉ.अरूण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

सदर तहसील में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लोनी तहसील में एसडीएम राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार जयप्रकाश, बीडीओ सुश्री विन्नी यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment