अपने सन्यासी के सम्मान के लिये पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर उमड़ पड़े सन्यासी

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। आज 7 अक्टूबर अपने सन्यासी के सम्मान के लिये गाज़ियाबाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर हिन्दुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने गाज़ियाबाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस आयुक्त के आवास पर प्रदर्शन करके उनसे उनसे शिवशक्ति धाम डासना पर हमला करने वालो पर विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को तुरंत रिहा करने की मांग की। सभी ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन भी पुलिस आयुक्त को दिया।ज्ञापन में गाज़ियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा से अनुरोध किया कि 5 अक्टूबर शिवशक्ति धाम डासना में जो हमला 5 अक्टूबर 2024 को इस्लामिक जिहादियों की भीड़ ने किया, वो बहुत ही सुनियोजित था। मोहम्मद जुबैर, अरशद मदनी और असुवउद्दीन ओवैशी तथा कुछ अन्य बड़े मुस्लिम नेताओ के सोशल मीडिया हैंडल ने पूरे देश के मुसलमानों को भड़काने का कार्य किया और डासना के शिवशक्ति धाम को उजाड़ने के लिये स्थानीय मुसलमानों ने बाहरी मुसलमानों को बुलाकर मंदिर पर हमला किया।ये लोग लगातार महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी नई महाराज की हत्या के लिये जन समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऐसे लोगो को चिन्हित करके उनके विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। इसी के साथ ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पुलिस ने 5 अक्टूबर 2024 को बम्हेटा की पार्षद प्रमोश यादव जी के घर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को असंवैधानिक रूप से उठा लिया है।उनकी रिहाई और उचित सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की कृपा करें।
यह ज्ञापन देने के लिये केवल सात लोग ही पुलिस आयुक्त से मिल पाए जिनमें महामण्डलेश्वर भैया दास जी,डॉ उदिता त्यागी, विनोद सर्वोदय, महेश आहूजा, वीनम माता जी, सुनील त्यागी, अक्षय त्यागी,वेद नागर, अनिल मावी थे।प्रदर्शनकारियो का यह भी कहना था कि अगर पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं कि तो शिवशक्ति धाम डासना में हिन्दुओ की ऐतिहासिक महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें भावी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Comment