मुख्य्मंत्री योगी ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्गा पूजा के नवमी के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग के मद्देनजर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को यह अवकाश घोषित किया। इस बार दुर्गा अष्टमी और नवमी की तिथि एक ही दिन पड़ रही है, जिसे शास्त्रों में अत्यंत शुभ माना गया है।
कंजक पूजन की तैयारियों के चलते बृहस्पतिवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। भक्तों ने कंजकों को उपहार भेंट करने के लिए जमकर खरीदारी की। बाजारों में मिठाई, कपड़े और अन्य उपहार सामग्रियों की बिक्री चरम पर रही। व्यापारी वर्ग ने भी इस अवसर पर उत्साह व्यक्त किया।
सरकारी अवकाश की घोषणा से लोगों में खुशी का माहौल है और वे दुर्गा पूजा के इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

Leave a Comment