जिला सूचना अधिकारी व व्यापारी नेता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा सनातन धर्म मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं व्यापारी नेता सतीश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का पूर्ण विधि विधान से शुभाम्भ किया गया। कार्यक्रम में संगीत शिक्षा केन्द्र की संचालिका श्रीमती मुक्ता वार्ष्णेय एवं श्रीमती दामिनी गुप्ता एवं अनन्या डॉस अकेडमी के कुशल नेतृत्व में अनेक सांस्कृतिक नृत्य, गायन, भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश वन्दना व मां सरस्वती की वन्दना से किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहें। बाल एवं युवा कलाकारों की मनमोहन एवं आनन्दमयी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालियां की गूंज व माता रानी के जयकारों से पूर्ण मंदिर परिसर गुंजामान हो गया।

निर्दोश खटाना, अमित गोयल, जगदीश मदान, आदित्य अग्रवाल,पवन, डॉ.सागर, डॉ.अरूण, नितिन,सतीश अग्रवाल, डॉ.महेश,अमितेश जैन, गौरव रूहेला सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment