गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। ट्रू मीडिया समूह और एचएलएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ- गाजियाबाद रोड पर स्थित एचएलएम कॉलेज के सभागार में कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन गत 13 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष चन्दर ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुज अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. शशांक कुमार द्विवेदी, डॉ. धीरज कुमार शर्मा. डॉ. श्री राम अवतार बैरवा रहे। विशिष्ट अतिथि शालिनी अगम, अशोक गुप्ता, डॉ. कविता मल्होत्रा, डॉ. सूक्ष्मलता महाजन और देवेंद्र प्रकाश शर्मा देव रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रू मीडिया समूह के संपादक डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया और कवि नीरज नयन ने शंखनाद किया। कवयित्री पूजा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना की। उसके बाद मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सम्मानित सभी अतिथियों ने कवि- सम्मेलन, सम्मान समारोह और ट्रू मीडिया की गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अतिथियों के कर कमलों द्वारा देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से सम्मानित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित ट्रू मीडिया अक्टूबर -2024 अंक का लोकार्पण हुआ। इसके बाद लेखिका ऋचा गौड़ की पुस्तक रुद्राक्ष (एकत्व की ओर) का भी लोकार्पण किया गया। ट्रू मीडिया के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने पत्रिका ट्रू मीडिया, ट्रू मीडिया समूह के विषय में, ऋचा गौड़ की पुस्तक रुद्राक्ष (एकत्व की ओर) के विषय में अपने उद्गार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन बड़े ही मनमोहक अंदाज में कवि हिमांशु शुक्ला ने किया।
इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए कवि- कवयित्रियों ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं को प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि – सम्मलेन में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्री प्रो.अजीत अनुराग, डॉ. पुष्पा जोशी, डॉ. वीणा मित्तल, हिमांशु शुक्ला, जगदीश मीणा, ओम प्रकाश शुक्ल, डॉ. मनोज कामदेव, अनुज श्रीवास्तव, उत्कर्ष गर्ग, अली आसिफ अली मुरादाबादी, आकिब खान, भारत मौर्य, बबली सिंह वान्या, प्रोफेसर चरितेंद्र वर्मा, रोहित रोज, गगन ढींगरा, सुधा बसर सौम्य, लक्ष्मी अग्रवाल, विकास अग्रवाल, महेश कुमार, मोहम्मद फैजान उल हक, नीरज कुमार, डॉ. गीतांजलि अरोड़ा, ज्ञानेंद्र प्रयागी, ईशा भारद्वाज, नीरज शर्मा, निधि सिंह, पूजा श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, पूनम सिंह, डॉ.पूनम शर्मा, सीमा सिकंदर, ऋचा गौड़, ऋतू रस्तोगी, प्रणव कुमार, प्रमोद प्रजापति, आर.डी.गौतम विनम्र, राहुल बृजवासी, सचिन परवाना, रुचिका राणा, श्वेता श्रीवास्तव, स्मिता सिंह चौहान, सत्यम शर्मा, शिल्पी पोद्दार, सुरेश मेहर, अंकुर मिश्रा, अर्चना पांडे, नेहा शर्मा, पंडित नमन, वीरेंद्र बेधड़क, अर्चना मेहता, अजय गुप्ता, रम्ज़ देहलवी, एल.एम. जोशी, राजिंदर महाजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी आये अतिथियों का ह्रदय की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।