डीएम ने ग्राम अटौर में किया धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को कृषि संख्यिकी एवं फसल बीमा के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए ग्राम अटौर में धान की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फसल की उपज की तौल भी कराई। इस मौके पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा स्वयं भी धान की क्राप कटिंग की गयी। उन्होने लेखपालों को निर्देश दिए की सभी धान की क्रॉप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री ऐप से ऑनलाइन करें।इस अवसर पर तहसीलदार सदर रवि कुमार, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य गणमान्य ने धान की क्राप कटिंग की।

Leave a Comment