गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में माननीय प्रमुख सचिव महोदय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं प्रमुख सचिव निर्यात प्रोत्साहन आलोक कुमार की अध्यक्षता एवं श्रीमती गरिमा सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उद्योग प्रोत्साहन-मेरठ मंडल, इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त गाजियाबाद, राजेश सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में उद्यमियों की समस्याएं सुनी गयी।
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने उद्यमियों से समस्याओं के समाधान के साथ सुझाव देने का आग्रह किया और नियमों में संशोधन की संभावना भी जताई। अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
प्रमुख सचिव महोदय ने ध्यान से सुनी उद्यमियों की समस्यायें
बैठक के दौरान माननीय प्रमुख सचिव महोदय श्री आलोक कुमार आईएएस द्वारा क्रमवार सभी औद्योगिक संगठनों की समस्याएं ध्यान से सुना गया और लिखित प्रतिवेदन भी स्वीकार किए गए। उन्होने अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए और उद्यमियों को शासन स्तर से उनकी समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर की शिकायतों का त्वरित कार्यवाही के साथ निस्तारण किया जाएं। बैठक के दौरान उन्होने सभी उद्यमियों से कहा कि यदि आपको आपके कार्य से सम्बंधित कोई भी अड़चन आ रही है तो आप हमें अपनी समस्या के साथ-साथ समस्या का समाधान किस प्रकार से किया जाये उसका विकल्प भी बताऐं तभी उस पर विचार विमर्श कर उस समस्या का निराकरण किया जा सकता है और यदि कोई नियम बांधा बन रहा है और नियम अव्यवहारिक है तो उसमें भी संसोधन करवा जा सकता है।
बैठक में उपस्थित उपेंद्र गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ, संजीव सचदेव, मंजीत सिंह, मनोज शर्मा, विश्वेंद्र गोयल, बृजेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अमरीश गोयल, आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, अमृत स्टील कंपाउंड के सत्यभूषण अग्रवाल, आईआईए के राकेश अनेजा, मनोज अग्रवाल, लोहा विक्रेता मंडल के अतुल जैन, हर्षा कंपाउंड के अजीत सिंह नंदा, आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट के किरण पांचाल, कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया के अरुण शर्मा, साहिबाबाद इण्ड.एसो. साईड-4 के मुकेश गुप्ता, साहिबाबाद ट्रांस हिण्डन एसो0 के अशोक चौधरी, इण्डस्ट्रीयल एसोo ऑफ एमएसएमई के अरूण गुप्ता, मैसर्स चित्रा रियलकॉन प्रा0लि0 के संजय त्यागी एवं अनेक अन्य उद्यमी भी उपस्थित थे।