गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार को 27000 बेसिक के सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्णय को 24 घंटे में ही वापस लेने को मजबूर होना पड़ा है ।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि आज मीडिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा जी ने 24 घंटे में ही 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की खबर का खंडन कर इन्हें भ्रामक बताया है। कल गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा सोशल मीडिया के ट्विटर, फेसबुक सहित सभी माध्यम से इस खबर की जबरदस्त आलोचना की थी जिसका सीधा असर हुआ और आज महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा इस खबर का खंडन किया गया है कि यूपी में कोई भी स्कूल बंद नहीं होंगे, विभाग की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो दिनों से चल रही स्कूल बंद होने की खबर का खंडन किया गया है. इसकी पुष्टी महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने की है, इस मामले को लेकर डीजी स्कूल शिक्षा ने सफाई जारी की है। डीजी के मुताबिक यूपी में कोई भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होंगे। बता दें कि डिजिटल अटेंडेंस के यू टर्न के बाद ये दूसरा मामला है जब बेसिक शिक्षा विभाग पीछे हटा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर यू टर्न लिया है. ये प्रदेश के अभिभावकों के लिए राहत की खबर हैं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन प्रदेश के गरीब बच्चो के शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी। प्रदेश के सरकारी स्कूल प्रदेश के बच्चो और अभिभावकों के लिए शिक्षा का मंदिर है सरकार को प्रयास करना चाहिए कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा उन्हें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाए जिससे कि प्रदेश के सभी वर्गों के अभिभावकों का रुख सरकारी स्कूलों की तरफ हो सके। जब सरकारी स्कूलों की दशा सुधरेगी तो बच्चो की संख्या स्वयं ही बढ़ने लगेगी। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन किसी भी दशा में प्रदेश के सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी।