10 दिवसीय एनसीसी कैम्प का आयोजन 5 नवम्बर से 14 नवम्बर

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप 5 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस कैंप का आयोजन 35 यू पी बी एन एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीयूष कुमार सिंह एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल ददिया के निर्देशन में किया जा रहा है । सोमवार से शुरू हो रहे इस एनसीसी कैंप में विभिन्न यूनिट से आए सैकड़ो एस डी/एस डब्लू कैडेट ने प्रतिभाग किया। जिनकी संख्या लगभग 300 होगी। कैंप में सबसे अधिक कैडिट 35 यू पी वाहिनी से थे। कैंप में 36 बुलंदशहर ,37 नोएडा 38, हापुर 41,सिकंदराबाद 85 बागपत ,31 गर्ल्स बटालियन से कैडिस कैंप में सम्मिलित हुए ।

कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को पीटी परेड ,योग ,ड्रिल ,वेपन ट्रेनिंग ,हेल्थ एंड हाइजीन ,बैंकिंग ,साइबर क्राइम सामाजिक जागरूकता ,स्वच्छ भारत मिशन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा सर्वप्रथम कैंप में एनसीसी कैडेट का डॉक्यूमेंटेशन एवं बायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति दर्ज की गई। कैंप का शुभारंभ कैंप कमांडेंट अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीयूष कुमार सिंह ने किया । प्रथम दिन कैडेट को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा ने हेल्थ एवं हाइजीन की जानकारी दी लेफ्टिनेंट नागेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप में आईजीसी के कैडिट भी सम्मिलित हैं जो आरडीसी प की तैयारी कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट अमित कुमार शर्मा के द्वारा एनसीसी संगठन की जानकारी देते हुए एनसीसी के संपूर्ण इतिहास से कैडेट्स को अवगत कराया । कार्यक्रम में चीफ ऑफिसर राजीव मैत्रे लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा लेफ्टिनेंट अमित कुमार शर्मा लेफ्टिनेंट नागेंद्र कुमार थर्ड ऑफिसर राखी चौधरी,सानिया खान नाजिया खान तथा जीसीआई पूजा तोमर सूबेदार परमानंद सूबेदार सरदार सिंह हवलदार महेंद्र रेसियल हवलदार संतोष संजीत प्रणीत गुरु पवन विनय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment