गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी में छठ महापर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के कुंड को रंग-बिरंगे फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। व्रतधारी भक्तों ने परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की और छठ माता से सुख-समृद्धि की कामना की।
इस विशेष मौके पर छठ माता के भजन और गीत संगीत की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ छठ पर्व का आनंद लिया और आपसी सौहार्द का परिचय दिया। आयोजन में सतीश सिंह, संतोष मिश्रा, संजय आनन्द, निखिल त्यागी, अमित कुमार, संदीप त्यागी, राजीव उज्जवल, और शैलेन्द्र कश्यप सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह पर्व आस्था और सूर्य देवता के प्रति आदर व्यक्त करने का प्रतीक है। आयोजन के सफल आयोजन से पूरे सोसाइटी में खुशी का माहौल है।