उद्यमियों की मांग, यूपीसीडा के प्लॉट्स को फ्री होल्ड करने की अनुमति मिले

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। शुक्रवार, 8 नवंबर को उद्यमी उपेंद्र गोयल के निवास स्थान विद्या सदन, 23, नया गंज पर अरुण जी, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी समस्याओं और सुझावों के विषय में बैठक की गई।
बैठक में उनके स्वागत के पश्चात उद्यमियों ने अन्य विषयों के अतिरिक्त वर्तमान में प्रदेश के लाखों उद्यमियों की सबसे बड़ी समस्या “यूपीसीडा के लीज होल्ड प्लॉट्स को फ्री होल्ड करने की अनुमति” के विषय को विशेष बल देकर सुलझाने की प्रार्थना की। उद्यमियों ने इस विषय में मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय दिलवाने का भी विनम्र निवेदन किया। अनौपचारिक मुलाकात में उपेंद्र गोयल के अतिरिक्त सर्वश्री सुनील मिगलानी (चेयरमैन मिग्सन ग्रुप), सुशील अरोड़ा, संजीव सचदेव, अशोक गोयल (पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), मनोज शर्मा, अनिल गर्ग, रामौतार जिंदल, अनिल सांवरिया, विश्वेंद्र गोयल, आलोक गर्ग, बृजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment