कार्तिक मास के समापन पर नगर में प्रभात फेरी का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma


मुरादनगर(मनीष गोयल)। कार्तिक मास के समापन पर नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु जन श्री कृष्ण भजनों पर नाचते झूमते रहे।
विजय मंडी स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी मेन रोड, मेन बाजार, राधा कृष्ण छोटा मंदिर, मौहल्ला महाजनान आदि स्थान पर होती हुई पुराना रामलीला ग्राउंड स्थित नितिन गर्ग के आवास पहुंची। प्रभात फेरी में लड्डू गोपाल जी की भव्य झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर संस्कार उपवन के संस्थापक नवनीत प्रिय दास ने कहा कि कार्तिक मास पूरे वर्ष में श्रेष्ठतम माना जाता है। इस माह के दौरान भगवान श्री हरि की पूजा करने से मानव की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है। भगवान की प्राप्ति के लिए यदि कोई मनुष्य सच्चे मन से प्रयास करता है तो भगवान भी उसके पीछे-पीछे चलते हैं।भगवान सदैव ही अपने भक्तों के लिए सुलभ है उनके जैसा भक्त हितकारी जगत में दूसरा कोई नहीं है भक्तमाल ग्रंथ में कितने ही भक्तों की कथा आती है जिन्होंने सच्चे मन से भक्ति करने पर भगवान को प्राप्त कर लिया। पंढरपुर में भगवान अपने भक्त पुंडरीक की प्रतीक्षा में आज भी खड़े दिखाई देते हैं। भगवान का नाम सदैव कल्याणकारी है भक्ति की कामना से आज भी अनेक भक्त लोग ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री राधा माधव की पूजा अर्चना के लिए जाते हैं और अपने जीवन को धन्य बनाते हैं।
नवनीत प्रिय दास, निखिल व प्रशांत के भजनों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर मुकेश शास्त्री, राकेश मोहन गोयल, रजनीश गुप्ता, नरेंद्र गोयल, अमित गुप्ता, सचित गोयल, वासु गुप्ता, वंश गुप्ता, राघव, तरुण शर्मा, यशु अग्रवाल, विकास गोयल, अंकित गोयल, अमन गोयल, ब्रजभूषण तथा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment