गाज़ियाबाद। अखंड भारत मिशन की टीम, RNE वालंटियर्स और युवा अभ्युदय मिशन – पावन चिंतन धारा की टीम ने मिलकर राजनगर एक्सटेंशन के विभिन्न स्थानों पर “प्रतिमा सम्मान मिशन” के तहत खंडित मूर्तियों और पूजा सामग्री का विधिपूर्वक निस्तारण हेतु एकत्रीकरण अभियान संचालित किया। यह अभियान शिव मंदिर आशियाना, पाम कोर्ट, एससीसी हाइट्स और यूनिनव हाइट्स में आयोजित किया गया।
इस अभियान में प्रमुख रूप से निखिल त्यागी (प्रखंड अध्यक्ष, विहिप), सीमा गोयल (अध्यक्ष, महिला टीम – अखंड भारत मिशन), शुभम गर्ग, प्रदीप गर्ग (सचिव, यूनिनव हाइट्स एवं सचिव, अखंड भारत मिशन), बी के त्यागी, राजेश गुप्ता, संदीप शर्मा और रोहित अरोड़ा सहित उनकी पूरी टीम ने इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया।
अखंड भारत मिशन के संस्थापक और RNE वालंटियर्स के मुख्य संयोजक अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “जब हम अपने भगवान का सम्मान करेंगे, तभी समस्त संसार भी उनका सम्मान करेगा। इस पवित्र कार्य में सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है, ताकि हम एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र का निर्माण कर सकें।