गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभकार कुलदीप तलवार का 90 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। उन्होंने गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बीते 26 नवंबर को पैर की हड्डी टूटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार शाम को हिंडन मोक्ष स्थल पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। पत्रकार जगत के दिग्गजों ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया और उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया।
कुलदीप तलवार के निधन से समाज ने एक समर्पित और सशक्त आवाज खो दी है। उनकी यादें हमेशा पत्रकारिता और सामाजिक योगदान के प्रति उनके समर्पण के रूप में जीवित रहेंगी।
कुलदीप तलवार अपने पीछे एक बेटा रजत और एक बेटी एकता को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी, जो दिल्ली के राजकीय कॉलेज में संस्कृत की शिक्षिका थीं, का दो साल पहले निधन हो चुका है। इस दुःखद गढ़ी में कुलदीप तलवार के छोटे भाई गदर फिल्म के लेखक शक्तिमान तलवार और परिवार के अन्य लोग, शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।