गाजियाबाद, पवन शर्मा। 06 दिसंबर को दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन ने समाजसेवा का एक और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ठंड में ठिठुरते जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। शुक्रवार रात 9:00 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम जिले के नासिरपुर फाटक, चौधरी मोड़, पुराना रेलवे स्टेशन, एमएमजी अस्पताल, हापुड़ मोड़, और पुराने बस अड्डे जैसे क्षेत्रों में चला। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने फुटपाथ और सड़क किनारे सो रहे लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम रात 12:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 103 कंबल वितरित किए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव धीर ने बताया, “यह सेवा कार्य हमारी वार्षिक परंपरा का हिस्सा है। आगे भी, जब भी जरूरत महसूस होगी, और कंबल खरीदे जाएंगे और वितरित किए जाएंगे।”
इस सेवा कार्य में महासचिव संजीव धीर, सुनील तिवारी, प्रदीप गर्ग और रुद्रांश समेत कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। फाउंडेशन का यह कदम समाज में सहयोग और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन हर वर्ष ठंड के मौसम में इस तरह के सेवा कार्य आयोजित करता है। फाउंडेशन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जरूरतमंदों की मदद करना सच्ची मानवता का उदाहरण है।