सखी वन स्टॉप सेंटर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। सखी वन स्टॉप सेंटर, गाजियाबाद में महिला कल्याण विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत नवम्बर और दिसम्बर माह में जन्मीं कन्याओं का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कन्याओं की माताओं को सम्मानित किया गया और उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान बेटियों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अतिथियों ने परिवारों को बधाई देते हुए इस पहल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार (राजू) और राकेश चौधरी मंत्री, राजनगर मंडल, भाजपा और ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समाज कल्याण विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों साथ ही केंद्र प्रशासक प्रीति मलिक मनो सामाजिक परामर्शदाता अंजना चौहान केस वर्कर सीमा मलिक वन स्टॉप सेंटर चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह हेड कांस्टेबल सुमन लता ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर के समस्त स्टाफ़ का विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देने और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।

Leave a Comment