‘दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में लगभग 700 लोगों ने ग्रहण किया भंडारा प्रसाद

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद,(पवन शर्मा)। 14 दिसम्बर को रईसपुर रोड स्थित संयुक्त जिला अस्पताल और सीएनजी पंप के पास दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस सेवा कार्य को श्री ऐस एन धीर जी के सौजन्य से किया गया। भंडारा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक चला, जिसमें लगभग 700 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। 

भंडारे का उद्देश्य-
फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव धीर ने बताया कि इस भंडारे का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराना और सेवा भाव को बढ़ावा देना है।

मुख्य अतिथि एवं योगदानकर्ता-
इस सेवा कार्य के दौरान फाउंडेशन के संरक्षक श्री ऐस एन धीर, अध्यक्ष राजीव कुमार धीर, महासचिव संजीव धीर, उपाध्यक्ष जय किशन, मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा सहित कई अन्य सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य श्रीमती मनीषा धीर, श्रीमती साक्षी धीर, श्रीमती प्रतीक्षा पांडे, श्रीमती अनु प्रकाश, सुनील तिवारी, प्रदीप गर्ग, पुनीत अग्रवाल, राम रतन, आनंद आर्य, सरदार ब्रह्मजोत सिंह, तरुण प्रकाश, रुद्रांश धीर, बीएस पाल, चेतन शर्मा, शिवकुमार धीर, वार्ड 53 के पार्षद पति राजकुमार (राजू) और राकेश चौधरी ने सेवा कार्य में सहयोग दिया।

दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन का यह सेवा कार्य समाज में मानवता और परोपकार का संदेश देता है। भविष्य में भी फाउंडेशन इसी तरह के आयोजन करता रहेगा। 

Leave a Comment