लखनऊ अस्पताल में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किये गये निःशुल्क कम्बल वितरण

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ। 20 दिसंबर शुक्रवार मानव उत्थान सेवा समिति की लखनऊ शाखा ने एक बार फिर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। पूज्य मं.शमा बाईजी के दिशा निर्देशन में एल. डी. ए. कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में निःशुल्क 50 कम्बलों का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद 50 मरीजों को कम्बल के साथ दरबार का साहित्य भी भेंट किया गया। कम्बल प्राप्त कर मरीजों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर मानव सेवा दल और आश्रम विभाग के पदाधिकारी और सदस्यगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समिति को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें समाज में मानवता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करती हैं।

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की सहायता के लिए, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और करुणा का संदेश भी देता है।

Leave a Comment