
गाजियाबाद। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर, मोदीनगर, गाजियाबाद का उद्घाटन समारोह व सीए॰ (डा॰) अनुज गोयल की आई॰सी॰ए॰आई॰ के केन्द्रीय परिषद सदस्य की सातवी शानदार जीत का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक बडे यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे माताजी माया गोयल व समस्त गोयल परिवार ने यज्ञ में अहुति दी।
इस अवसर पर देश के अनेक सुप्रसिद्व चार्टेड एकाउन्टेन्ट आई॰सी॰ए॰आई॰ अध्यक्ष सीए॰ रंजीत कुमार अग्रवाल, आई॰सी॰ए॰आई॰ उपाध्यक्ष सीए॰ चरणजोत सिंह नंदा, सीए॰ (डा॰) गिरिश आहुजा, सीए॰ संजय कुमार अग्रवाल, सीए॰ हंसराज चुघ, सीए॰ राज चावला, सीए॰ प्रमोद जैन, सीए॰ पीयुष छाजर, सीए॰ राजेन्द्र कुमार, सीए॰ प्रीति सालवा, सीए॰ राजकुमार अधुकिया, सीए॰ संजय गुप्ता, सीए॰ ज्ञानचन्द मिश्रा व क्षेत्र के गणमान्य पूर्व राज्यसभा सांसद डा॰ अनिल अग्रवाल, डा॰ मंजु शिवाच विधायक मोदीनगर, ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ने आकर जीत की हार्दिक बधाई दी।

खुशी में लोग ढोल-नगाडो की थाप पर नाच रहे थे। आगुन्तको ने अनुज गोयल को आर्शीवाद व शुभकामनायें दी है। सीए॰ (डा॰) अनुज गोयल ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।