राजनगर एक्सटेंशन में ‘मन की बात’, ‘एक पौधा मां के नाम’ और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भावपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न”

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद,29 जून। प्रातः काल 11-00 बजे नंद ग्राम मंडल वार्ड 50 राजनगर एक्सटेंशन के कार्यकताओं द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित मन की बात,एक पौधा मां के नाम और डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस का कार्यक्रम अजनारा इन्टीग्रेटी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में मनाया गया। जिसमें 11-00 बजे से मन की बात का प्रसारण टीवी पर और अपने अपने मोबाइल पर देखा गया। इसके बाद डा• श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नंदग्राम मंडल के उपाध्यक्ष श्रीमान अभिषेक शर्मा जी ने की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति के गीत मां भारती की, स्वर्णिम माटी हमें है चंदन,अतुल प्रकाश भटनागर कार्यकारी अध्यक्ष संस्कार भारती गाजियाबाद महानगर द्वारा प्रस्तुत द्वारा किया गया। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के विषय में और उनके द्वारा दिए बलिदान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर अपनी भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में एक पौधा मां के नाम में एक पौधा लगाया गया। जिसे भाजपा नंदग्राम मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी के नेतृत्व में,अतुल प्रकाश भटनागर, यतीश चन्द्र कश्यप, निशांत कौशिक, महेश शर्मा,सनत जैन, अनुज चौधरी, गौरव चौधरी, एस पी एस चौहान, द्विवेदी, श्रीवास्तव, हरिओम बंसल ने लगाया।
कार्यक्रम का समापन ॐ‌ की ध्वनि के उच्चारण और शांति पाठ से किया गया।‌कार्यक्रम में राजनगर एक्सटेंशन के विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा नंदग्राम मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आज सम्पूर्ण भारत में हो रहें हैं।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है।
मंच संचालन अतुल प्रकाश भटनागर ने बहुत सुन्दर ढंग से किया।‌

Leave a Comment