
गाजियाबाद,30 जून। कांवड़ यात्रा 2025 के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर जे.रविंद्र गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कादराबाद पुलिस चौकी, मोदीनगर कोतवाली, मुरादनगर स्थित गंगनहर तथा मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और संचार प्रणाली सहित तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
दिए गए निर्देश–
पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात बाधा नहीं होनी चाहिए। वहीं, डीएम दीपक मीणा ने निर्देशित किया कि हर पड़ाव पर चिकित्सा सहायता, शुद्ध पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और समय-समय पर व्यवस्था का स्थलीय परीक्षण करते रहें, ताकि किसी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी-
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद, एसीपी जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी श्रीमती लिपि नागायच, एसीपी श्रीमती पूनम मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रशासन की यह मुस्तैदी कांवड़ यात्रा 2025 को सुरक्षित और सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।