श्री हंस इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार , एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर पौधारोपण किया। जिसमें अमरुद ,कनेर ,सहजन, नीम ,जामुन , आंवला आदि फलदार पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी की अध्यक्षता में इको क्लब का गठन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी मां के नाम एक पौधारोपण अवश्य करें। जिससे विद्यार्थी अपनी मां एवं धरती मां के बीच मजबूत रिश्ते को समझें तथा प्रत्येक छात्र अपनी मां की तरह ही रोपा गए पौधे को भी अच्छे प्रकार से देखभाल करें। तथा प्रत्येक पौधे के साथ एक तख्ती लगाई जाए जिस पर छात्र और उनकी मां का नाम लिखा हो ।इस पेड़ की निरंतर देखभाल के लिए शिक्षकों द्वारा छात्राओं को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार व विद्यालय के समस्त सम्मानित अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment