भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, किया रथ खींचने व आरती करने का सौभाग्य प्राप्त

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद,(पवन शर्मा)। इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद के तत्वावधान में आज दिनांक-05 जुलाई शनिवार को राजनगर एक्सटेंशन में भगवान जगन्नाथ जी की तृतीय विशाल रथ यात्रा भव्य उत्साह और भक्तिभाव के साथ निकाली गई। इस पावन अवसर पर नगरवासियों की भारी भागीदारी देखने को मिली, भक्तगण पूरे श्रद्धाभाव से जयकारों के साथ रथ यात्रा में सम्मिलित हुए।

इस रथ यात्रा के दौरान नंदग्राम मंडल भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को भगवान जगन्नाथ जी की आरती करने तथा रथ खींचने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। यह क्षण उनके लिए अत्यंत भावपूर्ण एवं गौरवशाली रहा।
इस शुभ अवसर पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि “भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से आज मुझे यह अलौकिक सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद एवं संपूर्ण आयोजक समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और सदा उनका ऋणी रहूँगा।”

रथ यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। यात्रा में धार्मिक उत्सव का उल्लास देखते ही बनता था।

इस आयोजन ने एक बार फिर गाजियाबाद में भक्ति, समर्पण और सांस्कृतिक एकता की अनूठी मिसाल पेश की।

Leave a Comment