
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित इस्कॉन (ISKCON) राजनगर गाजियाबाद द्वारा आयोजित तीसरी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह दिव्य यात्रा शिव मंदिर, आशियाना पाम कोर्ट , फॉर्च्यून, केडीपी, पाम रिज़ॉर्ट, क्लासिक से होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई।
पूरे मार्ग में हरे कृष्ण हरे राम का संकीर्तन, मृदंग-करताल की मधुर ध्वनियाँ, भक्तिमय भजन और श्रद्धालुओं द्वारा जय जगन्नाथ घोष से वातावरण भावविभोर हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस्कॉन महिला मंडल की तरफ से शंख उदघोष, 21 आरती की थालियों, एवं नारियल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर क्रेन द्वारा 108 भोग लगाकर भगवान जगन्नाथ के रथ का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री माननीय सुनील शर्मा जी ने रथ यात्रा की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा, हीरा स्वीट्स के निदेशक पारस शर्मा, भाजपा नेता श्री संजीव त्यागी, शिव मंदिर एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष तथा अखंड भारत मिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल त्यागी, शिव मंदिर समिति के सभी के सदस्य, नगर निगम पार्षद सुमनलता पाल, वरदान हॉस्पिटल से हिमांशु भारद्वाज (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) एवं गजेन्द्र शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।
विशिष्ट सहभागिता-अखंड भारत मिशन से मृदुल महेश (उपाध्यक्ष), शुभम गर्ग (महासचिव), बृजमोहन शर्मा, एम.पी. शर्मा, नूतन अग्रवाल, सीमा गोयल, संजीव श्रीवास्तव, डॉ. शशि श्रीवास्तव, रोहिणी दीप सेठ, दीपा सिरोही, रेखा गर्ग, विशाल शर्मा, संजय आनंद, अमित चौधरी, पंकज चौधरी, नितिन भटनागर, विनय शर्मा, संतोष मिश्रा, राहुल सिंह, संजय तारिका, मीत तारिका, चंदर मोहन शर्मा, दुष्यन्त गौतम , अभिषेक शर्मा, सुशील जयसिंह, के.पी. सिंह, रीना त्यागी, सोनिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी शुक्ला, अंकित बेलवाल, वैभव जैन, विजय चड्डा, वेदप्रकाश, राजमोहन गोयल, पवन द्विवेदी, एम.के. अग्रवाल, नवीन चौहान, अभिषेक पांडे (अध्यक्ष, गुलमोहर), नितिका शुक्ला, गोपाल दत्त, दीपक कपूर, मोनिका रवि कुमार और सोनी सिंह जैसे श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अखंड भारत मिशन द्वारा इस्कॉन (ISKCON)मंदिर को प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया सम्मानित
समापन अवसर पर अखंड भारत मिशन की ओर से ISKCON मंदिर को भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार व आध्यात्मिक सेवा में योगदान हेतु प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थापक अश्वनी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
अश्वनी शर्मा का वक्तव्य

अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा ने इस रथ यात्रा को सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता का महापर्व बताते हुए कहा- “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत प्रतीक है, जो समाज में सेवा, समरसता और राष्ट्र चेतना का संचार करती है तथा विश्व भर में भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रसार करती है।”
सेवा, संगीत और समर्पण यात्रा मार्ग में जल सेवा, प्रसाद वितरण, प्राथमिक चिकित्सा और स्वागत द्वारों की सुंदर व्यवस्था की गई थी। ISKCON मंदिर द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों से बच्चों ने संपूर्ण वातावरण को भावविभोर और दिव्य बना रहा। विभिन्न स्थलों पर क्रेन द्वारा छप्पन भोग लगाए गए, जहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

समूह सहभागिता से गौरवशाली आयोजन अखण्ड भारत मिशन, पाम कल्चरल ग्रुप (पीसीजी), गाजियाबाद विकास मंच एवं कई सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।