अखंड भारत मिशन एवं रोटरी क्लब, ‘वाटिका योजना’ अंतर्गत चार दिवसीय निःशुल्क पौधारोपण एवं वितरण अभियान सम्पन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद, 13 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में अखंड भारत मिशन द्वारा संचालित ‘वाटिका योजना’ के अंतर्गत चार दिवसीय निःशुल्क पौधारोपण एवं वितरण अभियान का आज सफल समापन हुआ। यह अभियान रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस अभियान की एक अनूठी विशेषता रही- ‘वाटिका’ मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप) के माध्यम से पौधों का स्थल-चिह्न निर्धारण (जियो टैगिंग)। यह प्रक्रिया पौधारोपण को पारदर्शी, व्यवस्थित और दीर्घकालिक निरीक्षण योग्य बनाती है। जब कोई पौधा लगाया जाता है, उसी समय ‘वाटिका’ ऐप के माध्यम से उसका चित्र, वैश्विक स्थान निर्देशांक (जीपीएस लोकेशन), पौधे की प्रजाति, लगाने वाले का नाम एवं तिथि सहित संपूर्ण विवरण डिजिटल रूप में सुरक्षित किया जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर लगाए गए पौधे की नियमित देखभाल, स्थिति एवं संरक्षण संभव हो सके।

स्थल-चिह्न निर्धारण (जियो टैगिंग) की इस तकनीकी पहल ने विशेष रूप से युवाओं और समाजसेवियों में नई चेतना का संचार किया, और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त किया। यह नवाचार ‘वाटिका योजना’ को अन्य परंपरागत पौधारोपण अभियानों से अलग और प्रभावी बनाता है।
अश्वनी शर्मा (संस्थापक – अखंड भारत मिशन) ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा-
“हमारी संस्कृति में वृक्ष, नदियाँ और प्रकृति पूज्य माने गए हैं। ‘वाटिका योजना’ उसी परंपरा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पुनः स्थापित करने का प्रयास है। यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर पौधे के दीर्घकालिक संरक्षण एवं देखरेख को सुनिश्चित करने वाला सुनियोजित सामाजिक प्रयास है।”

इस अवसर पर श्री शर्मा ने गाज़ियाबाद नगर निगम की पार्षद श्रीमती सुमनलता पाल, गाज़ियाबाद वन विभाग के अधिकारियों, संस्कार भारती महानगर अध्यक्ष श्री अतुल प्रकाश भटनागर, तथा रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मृदुल महेश (उपाध्यक्ष), सीमा गोयल (अध्यक्ष – महिला टीम), विशाल शर्मा (सलाहकार), मीत तरिका (संगठन मंत्री), संजय तरिका (संगठन मंत्री), प्राची मिश्रा (संगठन मंत्री – महिला टीम),
लक्ष्मी शुक्ला (मंत्री – महिला इकाई), अंकित बेलवाल (सह-संयोजक), पवन योगी (सह-संयोजक), दीपांशु मित्तल एवं पर्यावरण सहयोग हेतु वीरेंद्र दक्ष को विशेष रूप से सराहा गया।
इस चार दिवसीय अभियान में जनसामान्य, युवाओं, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। इच्छुक नागरिक अखंड भारत मिशन से संपर्क कर अब भी निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं तथा ‘वाटिका’ ऐप के माध्यम से स्थल-चिह्न निर्धारण (जियो टैगिंग) में भाग लेकर पर्यावरण सेवा में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Comment