
गाजियाबाद। महिला पतंजलि योग समिति, अखंड भारत मिशन एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF) की महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय स्तर पर बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवंत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सविता तिवारी (राज्य प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. सपना बंसल एवं श्रीमती विनीता अग्रवाल सांवरिया उपस्थित रहीं।
इस सांस्कृतिक आयोजन की प्रमुख संयोजिकाओं में श्रीमती सीमा गोयल, डॉ. शशि श्रीवास्तव, दीप्ति अरोड़ा, ममता गर्ग, रितु गुप्ता एवं दीपा सिरोही का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में गणेश वंदना से लेकर राजस्थानी, हरियाणवी और पहाड़ी लोकनृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं ‘सास-बहू’ और ‘पति-पत्नी’ की नोकझोंक पर आधारित हास्य नाटिका ने सभी को खूब आनंदित किया।

महोत्सव में मनोरंजक खेलों के साथ-साथ बहनों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स-जैसे साड़ी, सूट, आभूषण, लड्डू गोपाल की पोशाक, हस्तनिर्मित साबुन और लेडीज पर्स आदि को प्रतिभागियों से खूब सराहना मिली और जमकर खरीदारी भी हुई।
भोजन व्यवस्था में चाट, साउथ इंडियन व्यंजन और आइसक्रीम जैसे पारंपरिक व आधुनिक स्वादों का समावेश रहा, जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। सभी महिलाओं को सुहाग से संबंधित पोटलियां भी भेंटस्वरूप प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की सफलता में सभी आयोजिकाओं एवं सहभागी महिलाओं का उत्साह सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल तीज जैसे पारंपरिक पर्व को नई पीढ़ी से जोड़ने का माध्यम बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सहभागिता की मिसाल भी पेश की।