गाजियाबाद के डीएम सहित 23 आईएएस अधिकारियों के हुऐ तबादले, रविंद्र कुमार मंदर बने जिले के नये डीएम

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ,(आनन्द धारा न्यूज़)। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस सूची में कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा का तबादला कर उन्हें गोरखपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर को गाजियाबाद का नया डीएम बनाया गया है।
वहीं, गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को नया दायित्व देते हुए उन्हें महा निरीक्षक (प्रभारी निबंध) पद पर भेजा गया है। अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग में सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का भी स्थानांतरण किया गया है। उन्हें अब प्रयागराज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment