
गाज़ियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। अखंड भारत मिशन के वरिष्ठ सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन शर्मा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में एक भावपूर्ण शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धा, सादगी और सौहार्द से परिपूर्ण इस आयोजन में समाज के अनेक प्रतिष्ठित जन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने बृजमोहन शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समाजसेवा में सतत योगदान की कामना की।
इस अवसर पर अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा ने उन्हें संगठन की प्रेरणास्रोत शक्ति बताते हुए कहा कि उनका अनुभव, समर्पण और मार्गदर्शन मिशन की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने यह भी कहा कि बृजमोहन शर्मा जैसे वरिष्ठजन की सक्रिय सहभागिता संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करती है।
उपस्थित प्रमुख विशिष्टजन-
वी.के.अग्रवाल (अध्यक्ष – हनुमान मंदिर समिति एवं वरिष्ठ समाजसेवी), गजेन्द्र शर्मा (उपाध्यक्ष – अखंड भारत मिशन एवं सचिव – हनुमान मंदिर समिति), एम पी शर्मा (संयोजक वरिष्ठ नागरिक प्रकल्प – अखंड भारत मिशन), ए. के. कौशिक (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), शिवेन्द्र अवस्थी (सामाजिक कार्यकर्ता),रघुराज शर्मा (समाजसेवी),रबीर त्यागी, संजय तारीका (संगठन मंत्री – अखंड भारत मिशन), अंकित बेलवाल (संयोजक -अखंड भारत मिशन), मीत तारीका (संगठन मंत्री – अखंड भारत मिशन), पं. सुरेन्द्र (मुख्य पुजारी – हनुमान मंदिर) साथ ही चित्रांश, देवांश, सुरेन्द्र त्यागी सहित अनेक अन्य सम्मानित सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में आत्मीयता, गरिमा और संगठनात्मक एकता की प्रेरक झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने बृजमोहन शर्मा के यशस्वी, सक्रिय एवं समाजहित में समर्पित जीवन की सामूहिक मंगलकामना की।