79वें स्वतंत्रता दिवस पर कल्कि महासंघ ने तिरंगा फहराकर दी शुभकामनाएं, किया भण्डारे आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गौतमबुद्ध नगर,(आनन्द धारा न्यूज़)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल्कि महासंघ की ओर से विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही भण्डारे प्रसाद का भी आयोजन किया। गौशाला में भी गायों को भंडारा खिलाया।
कल्कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विक्रम जी के निर्देशानुसार संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।

इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेन्द्र राणा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण कर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।

गौतमबुद्ध नगर में अमित वैष्णव, ओमवीर सिंह, सुमित जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराया, राष्ट्रगान गाया तथा गौशाला एवं मंदिर जाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

Leave a Comment