
गाज़ियाबाद,(पवन शर्मा)। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में आज दिनांक – 17 अगस्त को ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ के प्रांगण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे आश्रम परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और रोशनी से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की वंदना कर एवं श्री महाराज जी के शिष्य संत-महात्माओं के सत्संग और प्रवचनों से हुई, जिनसे पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो उठा। श्रद्धालु भावविभोर होकर भगवान श्रीकृष्ण के भजन-संकीर्तन में लीन हो गए।
इस अवसर पर रिया ने श्रीकृष्ण अवतार का रूप धारण कर अपने अद्भुत नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं श्रीकृष्ण अपनी लीला रचा रहे हों।

प्रस्तुति के पश्चात रिया ने मंच से उतरकर पूजनीय बाईजी उपहार और आशीर्वाद लिया,साथ ही सभी प्रेमी भक्तों ने भी रिया कों आशीर्वाद प्रदान किया। पूरा आश्रम “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
भक्तिरस और उल्लास से सराबोर यह महोत्सव सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।