क्रीड़ा भारती गाज़ियाबाद महानगर की नई कार्यकारिणी का गठन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, शास्त्री नगर में आयोजित विशेष बैठक में क्रीड़ा भारती गाज़ियाबाद महानगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अश्वनी शर्मा को महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस कार्यकारिणी में हेमंत शर्मा को महानगर मंत्री, अमरेन्द्र सह मंत्री, दीपा सिरोही  सह मातृशक्ति प्रमुख, ज्योति  सह मातृशक्ति प्रमुख, डॉ. अमित युवा प्रमुख तथा आशीष सह युवा प्रमुख नियुक्त किया गया। इसी प्रकार मोहित क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख, संगम  सह क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख, विपिन  दिव्यांग प्रमुख, राकेश  सह कबड्डी प्रमुख, अभिजीत  योग प्रमुख, विकास रावत खो-खो प्रमुख, ऋषभ सक्सेना  वॉलीबॉल प्रमुख तथा डॉ. वीरेश्वर त्यागी को प्रांत संपर्क टोली सदस्य का दायित्व दिया गया।

बैठक में प्रांत संगठन मंत्री उमेश कुमार जी, प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, प्रांत कोषाध्यक्ष तेजस्वी जी , संदीप (विभाग सह संयोजक), शुभम गर्ग, मृदुल महेश सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment