गाज़ियाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में संस्कार भारती महानगर गाजियाबाद ने अपना वार्षिक उत्सव नटराज पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव इंद्रधनुषी रंगों से मनाया।
मा. विधायक संजीव शर्मा. अंतरराष्ट्रीय वायलिन वादक उस्तद जौहर अली, ज्ञानेंद्र शर्मा,पं हरिदत्त शर्मा, पं हरिओम् शर्मा (अध्यक्ष), एम के सेठ व अन्य गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर ध्येय गीत द्वारा शुभारंभ हुआ।
संस्कार भारती महानगर के अन्य राजनगर, लालकुआं इकाइयों के कलाकारों ने नटराज पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव संदर्भित झलकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती ज्योति शर्मा संगीत संयोजिका के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न भजन, नृत्य,अभिनय आदि प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
अंतरराष्ट्रीय, रेडियो व टीवी कलाकार उस्ताद ज़ौहर अलि द्वारा वायलिन पर राग मधुवंती गत जोड़ झाला व कृष्ण भजन धुन मनमोहक रहे।
गाजियाबाद महानगर भा. ज पाअध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने संस्कार भारती के उद्देश्य व संस्कारों व गुरु महिमा को समझाया।
सभी कलाकारों को सम्मान प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र आदि से विभूषित किया।
श्रीमती ज्योति शर्मा संगीत संयोजिका ने मंच संचालन भी बड़ी कुशलता से किया।समय के अभाव में अनेक कलाकारों को वंचित रहना पड़ा।
संस्कार भारती प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष पं. हरिओम् शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार, व महामंत्री हेमंत बाजपेयी, प्रांतीय सदस्य आलोक जी, श्री शरद् शर्मा दृश्य कला संयोजक, श्री योगेन्द्र वशिष्ठ प्राचीन कला संयोजक,डा.हरिदत्त शर्मा (संरक्षक), समापन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन तक समर्पित रहे। तत्पश्चात् जलपान प्रसाद वितरण किया गया।

