36 वर्षों बाद मिला सुवासरा का सेमिनरी परिवार, संगोष्ठी और पर्यटन से सजी यादें

Photo of author

By Pawan Sharma

सुवासरा,(आनन्द धारा न्यूज़)। 36 वर्षों बाद सरस्वती सेमिनरी सुवासरा के पूर्व छात्रों का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उज्जैन, मंदसौर, शामगढ़ और सुवासरा से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एकत्र हुए।

कार्यक्रम में संस्थान के संचालक आदर्श जायसवाल, बड़े सर और बड़ी मैडम उषा मैडम का सम्मान किया गया। सभी पूर्व छात्र अपने पुराने दिनों को याद करते हुए क्लासरूम पहुंचे और एक बार फिर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यार्थीकाल की अनुभूति की।

बाहर से आए पूर्व छात्राओं डॉ. मनीषा सिसौदिया, तृप्ति मिश्रा और डॉ. अनामिका शर्मा ने सुवासरा के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कर अपनी स्मृतियों को ताज़ा किया। इसके पश्चात सभी पूर्व छात्र धर्मराजेश्वर की यात्रा पर निकले, जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक बुद्ध गुफाओं, वैष्णो और शिव मंदिर के दर्शन किए।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पंकज काला, पंकज मंडलीय, रमेश कोठारी, शैलेंद्र बैरागी, प्रवीण सोनी और नरेंद्र मंगलिया ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।

समारोह के सफल आयोजन में ग्रुप एडमिन सुधीर खुराना ने विशेष भूमिका निभाई और सभी आए हुए पूर्व छात्रों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment