मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, 41 वर्षीय आरोपी राजेश गिरफ्तार

Photo of author

By Pawan Sharma

नई दिल्ली,(आनन्द धारा न्यूज़)। राजधानी के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। जनसुनवाई के बीच अचानक गुजरात निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी नामक युवक ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हमले की जानकारी मिलते ही राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में संवाद और समाधान का रास्ता है, हिंसा नहीं।

हालांकि हमले के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी, यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।
जनसुनवाई आम लोगों की समस्याओं को सुनने का मंच होती है, लेकिन राजधानी में मुख्यमंत्री पर हमला सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।

Leave a Comment