
गाजियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। किसान सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार के आदेशानुसार और पश्चिमी प्रदेश महासचिव आशीष चौधरी के नेतृत्व में गोविंदपुरम बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन किया।
धरने का मुख्य मुद्दा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा गलत रीडिंग डालना, समय पर रीडिंग न लेना और उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल भेजने जैसी गंभीर शिकायतें रहीं। अक्षय एनक्लेव, रतन एनक्लेव, बालाजी एनक्लेव और गोविंदपुरम क्षेत्र के निवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे।
किसान सेना की पहल पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि सात दिन के भीतर निजी कंपनी के लापरवाह और बेईमान कर्मचारियों को हटाया जाएगा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आगे से उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग मिलेगी और वे अपने बिल का भुगतान आसानी से कर पाएंगे।
इस मौके पर किसान सेना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष तुषार कुमार, विधानसभा मंत्री अभिषेक शर्मा, जिला अध्यक्ष आरिफ, प्रिंस, जिला अध्यक्ष अक्षक, युवा महानगर अध्यक्ष प्रशांत, पश्चिमी प्रदेश मंत्री राकेश नागर, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष गुरु जी, पश्चिमी प्रदेश प्रवक्ता सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की मनमानी पर जमकर नारेबाजी की और आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाया।