
गाजियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। डॉ० हिमानी अग्रवाल, सदस्य राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा कलैक्ट्रेट गाजियाबाद में धरने पर बैठी राखी पहलवान से मुलाकात की गई। उन्होंने अनशन पर बैठी राखी पहलवान से वार्ता की और हर सम्भव सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपकी आयोग द्वारा हर सम्भव सहायता की जायेगी और उन्होंने पुलिस को उक्त प्रकरण का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी गाजियाबाद राम शंकर, ए०सी०पी० महिला अपराध श्रीमती सलोनी अग्रवाल, ए०सी०पी० कवि नगर भास्कर वमा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती प्रीति मलिक, परामर्शदाता सुश्री अंजना चौहान उपस्थित रही।
इसके उपरान्त सदस्य द्वारा लोनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाग रनाप में आत्महत्या करने वाली मृतका के परिवार से वार्ता के दौरान उपरान्त सदस्य द्वारा शासन की ओर से परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा पुलिस को निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान तहसीलदार लोनी जयप्रकाश, ए०सी०पी० सिद्धार्थ गौतम, थानाध्यक्ष लोनी मुकेश सोलंकी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती प्रीति मलिक, परामर्शदाता सुश्री अंजना चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।