नई दिल्ली। त्योहारों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी और हजरत निजामुद्दीन से पटना के बीच विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। इन विशेष ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे, जिससे पूर्व दिशा के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
आनन्द विहार-बरौनी साप्ताहिक विशेष ट्रेन की जानकारी
ट्रेन संख्या:04062/04061
प्रस्थान समय: आनन्द विहार टर्मिनल से विशेष ट्रेन 06 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 09 बजे रवाना होगी।
वापसी:बरौनी से यह ट्रेन 07 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह आठ बजे चलेगी।
रास्ते में ठहराव: ट्रेन का रास्ता अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरमेनपुर, छपरा और हाजीपुर में होगा।
इस विशेष ट्रेन सेवा से यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा में सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।