आसाराम को इलाज के लिए 17 दिन की पैरोल, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

Photo of author

By Pawan Sharma

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 17 दिन की पैरोल मंजूर की है। यह पैरोल पुणे के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए दी गई है। बुधवार को पुलिस टीम की सुरक्षा में आसाराम को जोधपुर से पुणे के लिए रवाना किया गया। 

इस पैरोल में 15 दिन इलाज के लिए और 2 दिन यात्रा के लिए शामिल हैं। इस दौरान आसाराम को किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं होगी। पैरोल का फैसला 15 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया था। 

आसाराम पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप सिद्ध होने के बाद से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। पैरोल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Comment