नई दिल्ली। आयुष के विद्वानों की देख रेख में तीन दिवसीय आरोग्य संगोष्ठी में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं कर रहे प्रतिभाग। नमो ट्रस्ट द्वारा आगामी 29,30,31 अगस्त 2024 को प्रगति मैदान, नयी दिल्ली मे आयोजित होने वाले 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बनेगा एक बड़ा आंदोलन।
भारत की स्वास्थ्य संबंधी प्राचीन समझ संपूर्ण संसार की एक मात्र उम्मीद है. भारत की “आयुष” योजना को आगे बढ़ाने मे अग्रणी संस्थान के रूप में नमो गंगे ट्रस्ट एक प्रमुख संस्थान बन गया है. देश मे स्वास्थ्य को लेकर, जागरुकता, प्रशिक्षण और प्रसार करने की दिशा में ट्रस्ट का यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है. ट्रस्ट की सहयोगी संस्थान के रूप में उद्योग जगत, स्वयं सेवी संस्थाएँ, सरकार, शिक्षा जगत से शिक्षक,विधार्थी और निजी संस्थान शामिल हो रहे हैं।