आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी आरपीआई- रामदास आठवले

Photo of author

By Pawan Sharma

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी दिल्ली प्रदेश महाधिवेशन को संबोधित करते हुए आरपीआई (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि संविधान प्रणेता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत के निर्माण के लिए रिपब्लिकन पाटी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता अपना सवश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

रामदास आठवले ने कहा कि जहाँ झुग्गी, वहीं पक्का मकान की मांग आरपीआई(आ.) दिल्ली प्रदेश में विगत कई वर्षों से उठाती आ रही है व आने वाले दिनों में आरपीआई(आ) इस दिशा में अपने प्रयासों में तेजी लाएगी। केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि दिल्ली प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव आऱपीआई, भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरपीआई मजबूती से चुनाव लड़ेगी व लंबे समय से अपने मूल अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की आम जनता को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) न्याय दिलाने का काम करेगी।

रामदास आठवले ने कहा कि जहाँ झुग्गी, वहीं मकान के लिए आऱपीआई एक जनांदोलन का शुभारंभ कर रही है और इस आंदोलन का मूल उद्देश्य सभी झुग्गीवासियों को एक पक्का मकान उपलब्ध कराना है।  आठवले  ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी ने दिल्ली के आम जनमानस को विकास के नाम पर हमेशा गुमराह ही किया है। आठवले ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के दलित, शोषित, वंचित तथा अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण में खर्च होने वाले सरकारी रुपए का इस्तेमाल केजरीवाल ने अपने निजी प्रमोशन के लिए किया है।

रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली सरकार जब तक झुग्गीवासियों को पक्का मकान नहीं दिला पाती, तब तक बिजली, पानी, रोड जैसी आधारभूत सुविधाएं जो दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, इन जिम्मेदारियों को निभाने में दिल्ली सरकार अपने कदम पीछे नहीं खींच सकती है।
रामदास आठवले ने कहा कि आरपीआई समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है व बाबासाहेब के विचारों व आदर्शों को धरातल पर उतारने का काम वास्तविकता में आरपीआई ही कर रही है।

रामदास आठवले ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आरपीआई भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन बनाने का प्रयास करेगी और गठजोड़ न हो पाने की स्थिति में भी आरपीआई दिल्ली में जहाँ मजबूत है, उन विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी। आठवले ने आगे कहा कि अपने इस अभियान के दौरान पार्टी दिल्ली की जनता के सामने उन समस्याओं को लाएगी, जिनसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को जूझने पर मजबूर किया है। आने वाले समय में पार्टी के नेता बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाएंगे।
तालकटोरा स्टेडियम में हुए महाधिवेशन की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष फ़खरे आलम (गुड्डू) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राजीव मेनन, उत्तर भारत की अध्यक्ष मंजू छिब्बर, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी, दिल्ली कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव सुनील सहित सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महाधिवेशन में भाग लिया।

Leave a Comment