
गाजियाबाद, 05.अप्रैल। को अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर, मोदीनगर, गाजियाबाद के छात्र व छात्राओ को भारत के सर्वोच्च न्यायालय को देखने का अविश्वसनीय अवसर मिला छात्रो ने सर्वोच्च न्यायालय के कामकाज और न्यायिक प्रक्रिया के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी ली। आम नागरिक अब सुप्रीम कोर्ट देखने जा सकते है चीफ जस्टिस रंजन गोसाई ने गुरूवार को ऐलान किया कि हर शनिवार को आम जनता कोर्ट जा सकती है। इसके लिए एक वेबसाइट बनायी गयी है। जस्टिस रंजन गोसाई ने औपचारिक तौर पर एक पोर्टल लॉन्च किया है।

सभी छात्रो ने जजो की लाइब्रेरी और कॉरिडोर में जाकर अनेक जानकारी प्राप्त की। संस्थान के प्रैक्टिसिंग एडवोकेट एवं मूट कोर्ट इंचार्ज सुप्रसिद्व एडवोकेट (डा०) जुगेश अस्पाल और विधि विभाग की प्रभारी डा० श्रुति कसाना ने छात्रो को निर्देशित किया कि सुप्रीम कोर्ट घूमने जाने के दौरान खाना-पीने की चीजे, बैग लेकर जाने की अनुमति नही है। वही मोबाइल, कैमरा भी अन्दर साथ लेकर नही जा सकते कोर्ट के अन्दर फोटो की इजाजत भी नही है।

छात्रो ने अनेक प्रश्न किये जिसमे ज्ञात हुआ कि आमतौर पर उपयोग की जाने वाली भाषा अंग्रेजी है संस्थान की निदेशिका डा0 पूनम गोयल जी छात्रो के लिए सुप्रीम कोर्ट में संचालित प्रक्रिया का अवलोकन किया। छात्रो को समूहो में विभाजित कर न्यायलय संख्या में कार्यवाही देखने का अवसर दिया।
सभी छात्रो ने सर्वोच्च न्यायालय का अवलोकन कर प्रफूल्लित अनुभव किया।