अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ में दीपावली मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। मोदीनगर स्थित अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर में दीपावली मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर छात्रों ने विभिन्न खाद्य व्यंजनों की दुकानें लगाईं और कॉलेज परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजा दिया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें छात्रों ने रंगोली के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इसके पश्चात सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने पसंदीदा गानों और संगीत पर प्रस्तुतियाँ देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में कॉलेज की निदेशिका महोदया ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम की संचालिका और विधि विभाग की प्रभारी डॉ.श्रुति कसाना ने अपने निर्देशन से आयोजन को भव्यता प्रदान की।

Leave a Comment