मोदीनगर। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद में प्रथम बार ‘‘ध्यान एवं योग दिवस‘‘ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रेद्वय संचार रत्न पूर्व महाप्रबन्धक दूरसंचार डा॰ एवं इन्जीनियर एम॰ के सेठ जी मुख्य अतिथि रहे है। ध्यान एवं येाग विषय पर श्रेद्वय डा॰ सेठ जी ने विस्तार पूर्वक ध्यान की 112 विधियो का अभ्यास कराया।
छात्रो व शिक्षको की सभा में ध्यान एवं येाग की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ध्यान का मतलब है मन से अमन की तरफ, धन से मुक्ति की तरफ सीमित ऊर्जा से असीमित ऊर्जा की तरफ, तनाव से मुक्ति, दुःख सुख से आनन्द की और अग्रसर होना है।
काँलेज की डायरेक्टर डा॰ पूनम गोयल जी ने अपने उद्बोधन में डा॰ सेठ सहाब को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके दिये गये अमूल्य सूत्रो को जीवन में जीने की आवश्यकता बताया। विधि विभाग की प्रभारी डा॰ श्रुति कसाना व अन्य शिक्षको, कर्मचारियो व छात्र छात्राओ ने अपने अनुभव में निम्नलिखित बाते बाताई अपने आपको भारहीन, तनाव से मुक्त, आन्तरिक ऊर्जा से भरा हुआ, अपनी क्षमता का अट्टभूत अनुभव हुआ, एकाग्रता बढाते हुऐ बताया। ये सबने खेल-खेल व हसते-हसते पाया।