
नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा को 30 अप्रैल को इंडिया हैबिटेट सेंटर (लोधी रोड, दिल्ली) में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बीएमएल मुंजाल सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड (हीरो ग्रुप) से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार उन्हें प्रयागराज महाकुंभ में 1 करोड़ से अधिक कम्पोस्टेबल वॉटर पाउच वितरित कर जन-जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया है।
देशभर से प्राप्त हजारों नामांकनों में से गहन मूल्यांकन के बाद एक प्रतिष्ठित जूरी ने अश्वनी शर्मा का चयन किया। समारोह में डॉ. जसकीरण अरोड़ा (डीन, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी), ब्रिगेडियर राजीव विलियम्स, सुश्री पूजा मुंजाल (ट्रस्टी, आरकेएम फाउंडेशन एवं डायरेक्टर, हीरो ग्रुप), श्री आशीष श्रीवास्तव और सुश्री मिशेल फरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राहुल मुंजाल ने दी शुभकामनाएं हीरो फ्यूचर एनर्जी के एमडी राहुल मुंजाल ने अश्वनी शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा:
“अश्वनी शर्मा इस वर्ष के सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड के सच्चे हीरो हैं। समाज के लिए उनके प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक हैं।”

पुरस्कार राशि से मिशन को मिलेगी नई ऊर्जा अश्वनी शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिली नकद राशि का उपयोग सामाजिक अभियानों को और आगे बढ़ाने तथा व्यापक जन प्रभाव लाने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने विशेष रूप से कॉजबिकॉज, आरकेएम फाउंडेशन और अपनी समर्पित टीम का आभार व्यक्त किया।
गाजियाबाद मैराथन: रन फॉर अखंड भारत
अखंड भारत मिशन के अंतर्गत अश्वनी शर्मा गाजियाबाद मैराथन का सफल आयोजन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
“Run for Akhand Bharat” थीम पर आधारित इस मैराथन में हजारों धावकों ने भाग लिया, जिसने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सराहना प्राप्त की।
वैश्विक संवाद: सामाजिक परिवर्तन पर विमर्श

सम्मान समारोह के दौरान “सामाजिक क्षेत्र में नवाचार और प्रभाव” विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें सीआईएफटीआई, चिंतन एनवायरनमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप, एनटीपीसी, हीरो फ्यूचर एनर्जी और शिव नाडार फाउंडेशन सहित कई प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।अश्वनी शर्मा के प्रमुख सामाजिक उपक्रम वाटिका मिशन: बायोडीग्रेडेबल वॉटर पाउच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण।
गाजियाबाद मैराथन स्वास्थ्य और राष्ट्रीय एकता के लिए जनजागरण।
प्रतिमा सम्मान मिशन: ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का अभियान। कार्बन फुटप्रिंट मिशन: हरित ऊर्जा और पर्यावरणीय नवाचारों को बढ़ावा देनना। अश्वनी शर्मा का संकल्प “समर्पण और ऊर्जा के साथ समाज व पर्यावरण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। पुरस्कार के साथ प्राप्त सम्मान राशि का उपयोग भविष्य की योजनाओं को साकार करने में किया जाएगा।”

इस अवसर पर अखंड भारत मिशन कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य कमल शर्मा, गजेन्द्र शर्मा और एन.के. कौशिक भी उपस्थित रहे।
उन्होंने अश्वनी शर्मा के साथ इस प्रतिष्ठित सम्मान को साझा किया और मिशन के आगामी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
समस्त टीम ने मिलकर समाज और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रण लिया।