
नई दिल्ली। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है। राजधानी दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्रपति समेत अनेक दिग्गज नेताओं ने भी वाजपेयी जी की स्मृति को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “अटल जी का भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति समर्पण और सेवाभाव हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा।”

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक सशक्त नेता बल्कि ओजस्वी वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी राजनेता रहे, जिन्होंने देश की राजनीति और नीतियों को नई दिशा दी। उनकी पुण्यतिथि पर आज देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है।