आयुर्वेद दिवस पर नमो गंगे ने स्वास्थ्य व समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे संस्थाओं को किया सम्मानित

Photo of author

By Pawan Sharma

ग़ाज़ियाबाद। नमो गंगे ट्रस्ट के द्वारा आयुर्वेद दिवस पर नमो गंगे कॉंफ़्रेंस हॉल मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली/ एनसीआर के आयुर्वेद के साथ ही एलोपैथ की कंपनियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वालन व धन्वंतरी वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन विजय शर्मा, संरक्षक अजय वर्मा, प्रो. अतुल वार्शनेय, डॉ अशोक राणा आयुष रीजनल डारेक्टर, इंद्रपाल सिंह, केडीआईएमएस डारेक्टर डॉ एस.डी शर्मा डॉ. मदन गोपाल एनआईओएस से पवन चौहान, न्यूट्रा मैक्स, आयुर् मील ग्लोबल हेल्थ केयर की पूरी टीम के साथ ही कई समाज सेवी संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नमो गंगे मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित रही अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान सभी अतिथियों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो नमो गंगे द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही नमो गंगे टीम ने अपने अगले एक्सपो का पोस्टर भी लांच किया गया यह एक्सपो जनवरी 2025 में हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है।

इस आयुर्वेद दिवस पर वरदान मल्टी सुपर एस्पेशलिटी हॉस्पिटल टीम के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान नमो गंगे की पूरी टीम उपस्थित रही और सभी ने एक दूसरे को आयुर्वेद दिवस व धनतेरस की बधाई शुभकामना दी।

Leave a Comment